19 जनवरी 2017

बाइकर्स गिरोह का दुस्साहस छात्र को साथ न देने पर उल्टा लटकाकर पीटा

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में बाइकर्स गैंग का उत्पात जारी है। पटना पुलिस लगतार इन बाइकर्स गैंग के ख़िलाफ़ अभियान चलाती रहती है। लेकिन फिर भी इनका उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना क्रम में राजधानी के कुख्यात बाइकर्स गैंग ने शहर के पुनाईचक स्थित एक मशहूर स्कूल के नौवीं क्लास के दो छात्रों को जबरन अपने साथ चलने पर मजबूर कर दिया। फिर दोनों को अगवा करने के बाद उन्हें एक अंडर कंस्ट्रक्शन अपार्टमेन्ट में ले जाया गया। इसके बाद जो कुछ हुआ, वो देखने और पढ़ने के बाद आपके होश पख्ता हो जाएंगे।
                         बाइकर्स गैंग के गुंडों ने अपने खौफ को नया आयाम देते हुए एक छात्र को लिफ्ट लगाने वाली खाली जगह में उल्टा टांग दिया और उसकी हॉकी स्टिक से बेरहमी से पिटाई करते रहे। उल्टा लटका लड़का लगतार उनसे माफ़ कर देने की गुहार लगाता रहा फिर भी उसकी पिटाई जारी रही। साथ ही इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियों रिकॉर्डिंग भी की गई ताकि इसे दिखाकर कर इस गैंग के खौफ को और बढ़ाया जा सके।
                       पीड़ित के मुताबिक ये सब कुछ उन्हें जबरिया बाइकर्स गैंग में शामिल करने के लिए किया गया। उन पर बाइकर्स गैंग के गुंडे लगतार दबाव बना रहे थे की दोनों उनकी गैंग में शामिल हो जाए। लेकिन तमाम धमकियों के बावजूद जब दोनों छात्रों ने इनकार कर दिया तो उनके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि मामला 31 दिसंबर को शास्त्री नगर थाने में दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक नामज़द अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की है।
                       पीड़ित ने केस में बाइकर्स गैंग के एक गुट के सरगना प्रिंस कुमार, लिटिल उर्फ विक्रांत, पप्पू सरकार, छोटू मेंटल और शुभम ज्योति को नामज़द आरोपी बनाया हैं। पीड़ित का कहना है कि घटना के 20 दिन बाद भी शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मामले में लापरवाही दिखाते हुए कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर जब एसएसपी से बात की गई तो वीडियो देखने के बाद एसएसपी ने अपने स्तर से कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें