19 जनवरी 2017

पटना में कुएं से लड़की का सड़ा गला शव बरमाद

पटना Live डेस्क।  राजधानी पटना अंतर्गत बेउर थाना क्षेत्र के हरनीचक में कुएं में मिली एक युवती की साड़ी गली लाश। बड़ी मशक्कत के बाद बेउर थाना अध्यक्ष ने शव को कूए से बाहर निकलवाया। विदित हो की शव की हालत इतनी ख़राब है कि कुएं से बाहर निकालने के दौरान कपडे भी फटे गए और शरीर से उठती दुर्गन्ध की वजह से उसे ऊपर लाने में पुलिस को कॉफी मुश्किलात का सामना करना पड़ा है
      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें