# पुलिस को घटना स्थल से गोलियों के 11 खोके मिले है।
पटना Live डेस्क। बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने एके 47 से फायरिंग कर 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। वहीं, इस गोलीबारी में कुल 4 लोग घायल हुए थे, जिनमे तीन की इलाज के दौरान अब तक मौत हो चुकी है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अपराधियों ने पर्चा फेंका और फरार हो गए।घटना जिले के पकड़ीदयाल की है।
विदित हो कि पकड़ीदयाल क्षेत्र में अत्याधुनिक हथियार गरजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रह है। अब तक यह तीसरी बार है जब एके 47 से अंधांधुन्ध फायरिंग की गई है। इस बार की फायरिंग में 3 लोगो को अब तक मौत हो चुकी है। वहीं एक घायल अभी भी मौत से जुझ रहा हैं।
मोतिहारी में अपराधी का दुस्साहस लगतार बढ़ता ही जा रहा है। लगतार और बारी-बारी से अत्याधुनिक हथियारों से अपने टारगेट को निशाना बना रहे हैं। इसे पूर्व में सिरहा व थरबीटियों में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी थी। लगातार हत्या के दौर से वहा के व्यवसाई वर्ग में खौफ और दहशत घर चूका है।
विदित हो की पिछले साल 26 अगस्त की शाम सिरहा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से पांच लोगों को भून डाला था। मृतकों में भिखारी सहनी उसकी पत्नी चंपा देवी व सिरहा वार्ड नम्बर दस के सदस्य राजकिशोर प्रसाद और मंटू कुमार उर्फ आर्यन की मौत हो गयी थी।
वहीं 21 जुलाई को थरबीटिया पंचायत के मुखिया माधव लाल सहनी व उनके समर्थक अमिताभ सहनी मोतिहारी में जनप्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होने के बाद स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे कि रामबन मोड़ मंदिर के पास बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया गया। जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए रहमानिया मेडिकल सेंटर लाया गया। इलाज के दौरान अमिताभ सहनी की मौत हो गयी।वहीं जख्मी मुखिया माधव लाल सहनी अभी जीवन व मौत से जुझ रहे हैं।
वही ताज़ा खरेजी में तीसरी बार पकड़ीदयाल बाजार में ही गोलियों की बौछार हुई है। जानकारी के अनुसार अपराधियों के टारगेट पर पकड़ीदयाल के चर्चित व्यवसायी चुम्मन साह का जायसवाल ट्रेडर्स था।अपराधियों ने जयसवाल ट्रेडिंग में गोली चलाने का समय वह चुना जब बगल के घर से बारात निकल रही थी और वर का परिछावन हो रहा था। उस समय पटाखे भी छोड़े जा रहे थे। जिस समय पटाखे की आवाज पूरे वातावरण में गुज रहा था, उसी वक्त दो बाइकों पर सवार चार अपराधी आये और गोलियां तड़ताड़ते निकल गये।
घटना के वक्त नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह कुछ लोगों के साथ पकड़ी दयाल बाजार स्थित चुम्मन साह की दुकान में गद्दी पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने फायरिंग कर दी। सरेशाम एके-47 की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार गूंज उठा और दहशत फैल गई। फायरिंग के बाद धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपाध्यक्ष समेत चारों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी ले आयी। हालांकि मोतिहारी लाने पर दुकान मालिक चुम्मन साह और पोलदार सुबोध पासवान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक नगर पंचायत पकड़ीदयाल नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज साह वही दूसरे घायल पोलदार राधेश्याम प्रसाद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब तक इस घटना के 3 लोगो को मौत हो चुकी है।
बकौल प्रत्यक्षदर्शियों के दो बाइकों सवार होकर अपराधी आये थे। एक पहले आयी और वह आगे निकल गयी। पीछे से जो दूसरी आयी, उस पर पीछे बैठा अपराधी अत्याधुनिक हथियार से गोलियां तड़तड़ाते निकल गया। वह बाइक भी रुकी नहीं। चलते चलते ही उस अपराधी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं। कुर्सी पर बैठे नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद मनोज साह,चूमन प्रसाद और दो पोलदार वहीं गिर पड़े और गोलियों की आवाज से आसपास में भगदड़ मच गयी। गोलियों के शिकार वही लोग हुये, जो कुर्सी पर बैठे थे।वही गद्दी पर अनाज होलसेल दुकान जायसवाल ट्रेडर्स के एक और पार्टनर भूषण प्रसाद भी बैठे थे। वे थोड़ा ओट में थे,इसलिये वे बाल-बाल बच गये। अपराधियों ने जिस तरीके से अंधाधुंध गोली चलायी है, उससे लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि वहां किसी को टारगेट कर गोली चलायी गयी कि वह व्यक्ति किसी सूरत में बचे नहीं। कुर्सियां छलनी हो गयी हैं। दीवार में भी दो जगह सूराख हो गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें