22 जनवरी 2017

हीराखंड एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे 32 की मौत

पटना Live डेस्क।  एक बार फिर ट्रेन हादसा हुए है।
ओडीशा के कुलेरी स्टेशन से 30 किलोमीटर की दूरी पर जगदलपुर- भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अभी तक इस घटना में 32 यात्रियों के शव निकाले जाने की खबर है। वही 50 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है।
                               मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के रायागा से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुलेरी स्टेशन के समीप देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना के पीछे पटरियों को नुकसान पहुंचाए जाने की वजह हो सकती है।
                  तीन  महीने के भीतर यह तीसरी बड़ी रेल दुर्घटना है। इस दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया "रेल मंत्रालय स्थिति पर क़रीब से नज़र बनाए हुए हैं. बचाव और राहत का काम तेज़ी से किए जाने के इंतज़ाम किए जा रहे हैं।" यह घटना देर रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर के लिए जा रही थी।
                          ईस्‍ट कोस्‍ट रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर-भुवनेश्‍वर एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या-18448) के सात कोच और इंजन कुनेरु स्‍टेशन के पास पटरी से उतर गए। इंजन के अलावा लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्‍लीपर कोच, एक एसी थ्री टीयर और एक टू टीचर कोच पटरी से उतर गए।  घायलों को परबतीपुरम और रायगढ़ के दो अस्‍पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
                       घटना में मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है।
                        रेल मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसा जिस इलाके में हुआ वो नक्सल प्रभावित है। लिहाजा घटना के पीछे किसी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें