पटना Live डेस्क। चश्मदिदों के अनुसार राजधानी पटना के भूतनाथ मोड पर पुलिसवाले द्वारा टेम्पो चालको से की जा रही अवैध वसूली के दौरान अचानक एक ऑटो वाले और पुलिसकर्मी में सरेआम बीच सड़क अचानक हाथापाई होने लगी आस पास ले लोग जब तक कुछ समझ पाते पुलिसवाले गाली गलौज करते हुते ऑटो ड्राइवर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। लगतारा बरसते डंडे की मार से बचने खातिर ऑटो वाला भागा तो पुलिसवाले ने खदेड़ना शुरू कर दिया जिससे ऑटो चालक का शर्ट भी फट गया।
वही ऑटो ड्राइवर को अवैध वसूली खातिर निर्मम पिटाई होता देख ऑटो चालकों द्वारा सडक जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है। वही घटना से गुस्साए ऑटो चालकों ने सड़क जाम कर तोड़फोड़ भी की गई। इसकी सूचना पर पहुची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम कर रहे ऑटो चालकों को खदेड़ दिया।
8 अप्रैल 2017
Exclusive - पटना में टेम्पो चालक को पुलिस वाले ने पीटा, विरोध में सड़क जाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें