8 अप्रैल 2017

पटना में यौन शोषण मामले में डॉक्टर गिरफ़्तार

पटना Live डेस्क। राजधानी में स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के एक डॉक्टर को शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण करने के आरोप में ग़िरफ़्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ़्तार आरोपी डॉक्टर का नाम अमित बताया जा रहा है। वही पीएमसीएच की ही एक जनियर डॉक्टर ने एक सीनियर डॉक्टर पर खुद के सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। आरोपी डॉक्टर अमित से भी स्वीकार किया है कि हम दोनों काफी दिनों से रिलेशनशिप में थे।
                             आरोपी डॉक्टर पीएमसीएच से पैथोलॉजी विभाग में एमडी कर रहे है। वही आरोप लगाने वाली लड़की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा है। जूनियर डॉक्टर ने आरोप लगाया कि आरोपी डॉक्टर उसके साथ उसके साथ हॉस्टल में भी रिलेशन बनाए थे। उसने कहा है कि पैथोलॉजी में एमडी कर रहे डॉक्टर अमित ने उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।  जूनियर लेडी डॉक्टर का यह भी कहना है कि जब उसने डॉक्टर अमित से शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने दहेज में 50 लाख रुपए की मांग की। जब उसने मना किया तो अमित ने रिश्ता तोड़ लिया। 
                         वही आरोपी डॉक्टर अमित ने कहा कि हम दोनों बहुत दिनों से रिलेशनशिप में रह रहे थे।
मैं शादी से इंकार नहीं कर रहा हूं, शादी के लिए तैयार हूँ।आरोपी डॉक्टर ने कहा थोड़ा समय चाहिए था इसको लेकर विवाद हो गया है।
                      वही मामले के बाबत एसएसपी मनुमहाराज ने बताया कि पीड़ित लड़की की ओर से शुक्रवार को डॉक्टर अमित पर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया गया था। लड़की के बयान पर डॉ अमित को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें