पटना Live डेस्क। बिहार विद्यालय समिति के कदाचारमुक्त मैट्रिक परीक्षा आयोजित कराने के दावो और पुख्ता इंतजाम की कलई खुलती दीख रही है। पैसों के बल पर एक एक कर जाने की छूट मिल रही रही है तो कही आराम से कैंपस में ही कॉपी मित्रो के सहयोग से लिखने तक का इंतजाम हो जा रहा है।
बात अगर खगड़िया की करे तो कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा के दावे की पोल खुलती दिख रही है। यह तस्वीरें मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन यानी 2 मार्च की है। शहर में स्थित बापू मध्य विद्यालय पर नकल का नजारा स्वय देखिये और तय करिये ... क्या ये कदाचार मुक्त है।
3 मार्च 2017
Exclusive - मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के दावो की खुली पोल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें