3 मार्च 2017

काँटी थर्मल में काम कर रहे एक मजदूर की गिरकर हुई मौत, मजदूरों का हंगामा

पटना Live डेस्क। मुजफ्फरपुर काँटी थर्मल में काम कर रहे एक मजदूर की ऊचाई से गिरकर मौत हो गई है। घटना के  बाद से थर्मल पावर के अधिकारी घटना को दबाने और को छुपाने में लग गए तो मजदूरों का आक्रोश भड़क उठा है। वही काँटी एनटीपीसी का तुगलकी अंदाज खुल कर सामने आ गया है।साथी के मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे मजदूरो के विरोध को दबाने खातिर मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। यानी एक तरह से काम बंद कर विरोध कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया गया है। वही मीडिया को भी मृतक के बाबत जानकारी नहीं दी जा रही है। साथ ही सैकड़ो की संख्या में मौजूद मजदूरों को भी गेट बंद कर अंदर ही रहने पर मजबूर कर दिया गया है। वही मजदूरों का आक्रोश धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें