8 मार्च 2017

वर्दी का नशा पब्लिक ने सरेआम धो कर उतारा

पटना Live डेस्क। मुंगेर पुलिस के टाइगर मोबाइल के जवान को पब्लिक ने सरेआम जम कर पिट दिया, मामला तब गर्माया जब टाइगर मोबाइल के जवान ने एक मोटर साइकिल पर सवार 3 लड़कों को जबरन घसीट कर पीटना शुरू कर दिया। बकौल प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार लड़कों को टाइगर जवान ने चेकिंग के नाम बाइक सवार छात्रों को रोका लिया। चुकी लड़के गलत थे रुक कर माफ़ी मांगने लगे। लेकिन चश्मदिदों के शराब के नशे में रहा जवान उनके साथ मारपीट करने लगे। लड़कों को जब जवान ने अपशब्द कहते हुए दो चार थप्पड़ रसीद कर दिए तो लड़कों ने इसका विरोध किया और चालान काटने की बात की मगर टाइगर मोबाइल के जवान ने लड़कों को जम कर पीट दिया,इस बात से नाराज़ हो कर पब्लिक ने भी जवान को दौड़ा दिया और फिर जम कर सरेआम धुन कर रख दिया।
                         घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुंगेर पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच करने की बात कर रहे हैं। यह घटना सुबह तकरीबन 11 बजे ल् कोतवाली थाना क्षेत्र के बेकापुर में एक्सिस बैंक के पास घटित हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें