8 मार्च 2017

गया में भी पीएनबी की कैश को लूटा,ड्राइवर को मारी गोली, 5 गिरफ़्तार

पटना Live डेस्क। सूबे में अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं को न केवल अंज़ाम दे रहे है बल्कि हत्या करने से भी नहीं हिचक रहे है। पटना में लूट की घटना के दौरान।3 की हत्या और 60 लाख की लूट के महज कुछ घंटों के अंतराल पर गया के बोधगया थाना क्षेत्र में कार सवार 5 बदमाशों ने आज दोपहर कैश वैन के ड्राइवर को गोली मारकर 25 लाख रूपये लूट लिए।
                      इस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को  सिटी एसप अवकाश कुमार ने फतेहपुर में घेराबंदी कर पाचों अपराधियों को पकड़ा लिया है। बदमाशों के पास दो हथियार भी बरामद हुए हैं। वही हमले में घायल हुए ड्राइवर को गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
                           विदित हो कि मंगलवार की दोपहर गया थाना क्षेत्र में बोधगया मोहनपुर रोड में पीएनबी बैंक की वैन पैसे लेकर जा रही थी। कैश वैन बसाड़ी के पास ही पहुंची थी, तभी 5 बदमाश इंडिगो कार में आए और कैश वैन को रोक लिए। वैन को रोकते ही बदमाशों ने ड्राइवर को गोली मार दी और 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कैश में कोई भी गार्ड नहीं था। घायल ड्राइवर को गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
                     वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने बदमाशो को ट्रैक किया और तेहपुर में घेराबंदी कर पाचों अपराधियों को पकड़ा लिया। उल्लेखनीय है कि कल ही पटना के बाढ़ अनुमंडक में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने दो गार्ड और चालक की गोली मारकर हत्या कर कैश वैन से 60 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। कल भी पीएनबी बैंक की कैश वैन एक ब्रांच पर पैसे डालने जा रही थी। तभी बेलछी थाने के बाघाटिल्ला कोरारी गांव स्थित पीएनबी बैंक गेट के सामने अपराधियों ने वैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दो गार्ड और ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने कैश से 60 लाख रुपये लेकर फरार हो थे।
                               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें