8 मार्च 2017

अब निखिल प्रियर्दर्शी हुआ इश्तेहारी भगोड़ा

पटना Live डेस्क। राजधानी के बेहद चर्चित सेक्स स्कैण्डल में आखिरकार  मुख्य आरोपी निखिल प्रियदर्शी के ख़िलाफ़ एससी एसटी थाना ने कोर्ट से इश्तेहार निकाल कर निखिल को भगोड़ा घोषित करने का अधिकार हासिल कर लिया है।यानी अब पुलिस जल्द ही निखिल के घर और शहर के अन्य इलाको में इश्तेहार चस्पा कर एससी एसटी थाना निखिल को इश्तेहारी भगोड़ा कह तलाशने में जन सहयोग की कोशिश शुरू कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें