8 मार्च 2017

छात्र राजद ने भारतवंशियों पर यूएस में हो रहे हमलों के विरोध में मोदी और ट्रम्प का पुतला फूंका

पटना Live डेस्क। कहते है युवा और वायु किसी भी दिशा में बढ़ चले तो मौजूदगी का अहसास हो जाता है। ठीक ऐसे ही एक बेहद मुद्दे को लेकर बिहार नेशनल कॉलेज यानी बी एन कॉलेज से कारगिल चौक होते हुए गांधी मैदान तक निकला छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव कं नेतृत्व में आक्रोश मार्च। इस मार्च का उद्देश्य अमेरिका में हो रहे भारतीय नागरिकों पर जान लेवा हमले के बाबत अवाम और हिंदुस्तान के वज़ीरे आज़म नरेद्र मोदी उनकी सरबरा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ये पैगाम देना था कि भारतीय पर जारी जुल्मों सितम को छात्र राजद बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अमरीकी धरती पर भारत वंशियों के हत्या के खिलाफ छात्र राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
                          इस मौके पर आकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति दोनों जुड़वा भाई हैं। एक मोदी ट्रूप जो देश में महंगाई से जनता विरोधी नीतियों से लोगो को मार रहा है और एक दूसरा भाई ट्रप मोदी जो अमेरिका मे भारतीय नागरिकों पर कहर बरपा रहा व गोली मरवा रहा हैं। मोदी सरकार की विदेश नीति बिल्कुल असफल और फ्लॉप साबित होक चुकी हैं। साथ ही आकाश यादव ने अपनी बातों को विस्तार देते हुए कहा छात्र राजद परिवार अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर हुए हमलो को बर्दाश नहीं करेगा। किसी भी सूरत में लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जायेगा। तारीख़े गवाह है मुल्क जब भी इस तरह के आफत से दोचार हुआ है देश का युवा व छात्र चुप नहीं रहे हैं। अगर यही हालत रहे तो मुल्क का छात्र युवा मोदी सरकार को उखाड़ फेकेगा।
                       इस आक्रोश सह पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश यादव के साथ प्रधान महासचिव चंदन यादव,पटना जिलाध्यक्ष धर्मवीर यादव,पटना महानगर के अध्यक्ष सैफ अली सहित सैकडो छात्र नेताओ ने शिरकत की और अपने आक्रोश के तहत जम्हूरियत के तय मापदंडों के तहत अपना विरोध दर्ज कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें