6 मार्च 2017

कुख्यात सोहन राय साथी संग कैदी वार्ड से हुआ फरार

पटना Live डेस्क। फिर एक बार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के कैदी वार्ड से दो कैदी फ़रार हों गए है। दोनों कैदी अहले सुबह कैदी वार्ड से फ़रार हो गए।  फरार दोनों सोहन राय और जितेंद्र पासवान नामक दोनों कैदियों को हाजीपुर मंडल कारा से ईलाज के लिए 5 दिन पहले पीएमसीएच लाया गया था। दोनों की गिरफ्तारी बृजनाथी हत्या कांड में हुई थी। दोनो को 5 सिपहियों के निगरानी में इन दोनों को रखा गया था। 

                      वही दूसरी तरफ़ कैदी फरार मामले में वैशाली एसपी राकेश कुमार ने की सख्त कार्रवाही ड्यूटी से फरार 4 सिपाही सस्पेंड हाजीपुर मंडल कारा से 2 कैदी सोहन राय और जितेंद्र पासवान को 5 दिन पूर्व पीएमसीएच लेकर गए थे 5 सिपाही, फरार होने के वक्त 4 सिपाही ड्यूटी से फरार पाये गए ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें