30 मार्च 2017

राजधानी में चोरो का उत्पात जारी शिक्षक के घर में भीषण चोरी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में थानों द्वारा रात्रि गश्त की तमाम दलिलो और दावो की पोल लगातारा खुल रही है। चोरो का उत्पात चरम पर है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब चोरी की वारदात न होती हों। इसी कड़ी में पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में चोरो ने झारखण्ड में पदास्थित एक सरकारी शिक्षक के पटना स्थित घर का ताला तोड़ कर लाखों के सोने चांदी के गहने समेत कैश तो चुरा ही लिया साथ ही शिक्षक दम्पति के विभिन्न कंपनियों के शेयर बांड्स भी ले उड़े।
              घटना की जानकारी मिहिजाम जामताड़ा झारखण्ड में में शिक्षक जयवीर सिंह को उनके घर में रहने वाले किराये दार के द्वारा 28 जनवरी के अहले सुबह फ़ोन द्वारा दी गई। तब जाकर जयवीर सिंह पटना पहुचे और पत्रकार नगर थाने को इस घटना से अवगत कराते हुए आवेदन देकर क़ानूनी कार्रवाई की गुजारिश की। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें