पटना Live डेस्क। 7 जनवरी से लापता राष्ट्रीय तैराक का शव भागलपुर-लोदीपुर थाना क्षेत्र के कबाली नदी के नजदीक झाड़ियों में मिला है। पुलिस के मुताबिक शव सचिवालय पटना में कार्यरत एक कर्मी का है जो राष्ट्रीय स्तर का तैराक था। इसने कोढ़ा गांव में वकील मंडल उर्फ़ राधाकृष्ण मंडल की बेटी से शादी की है। कर्मी के दोनों हाथ बचपन से ही नहीं है। पुलिस का कहना है की यह राष्ट्रीय तैराक है। 6 जनवरी को यह सचिवालय में मौजूद था। शाम के बाद ग़ायब हो गया था। सचिवालय पुलिस परिजनों के साथ 19 को लोदीपुर आयी थी खोजबीन के लिए। आज सुबह लाश मिली है। चेहरे को बुरी तरह एसिड से जलाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें