पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव में NH-30 फोरलेन के किनारे गड्ढे में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है।लाश की पहचान गायत्री कुमारी नियाजीपुर के रूप में की गई जो विगत 5 दिनों से लापता थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वही नामज़द आरोपी श्रीकांत समेत टेनी नामक युवक को किया गिरफ़्तार।
बताते चलें कि मृतका नियाजीपुर निवासी राजबली यादव की पुत्री गायत्री आठवीं की छात्रा थी। जो बीते 17 जनवरी की सुबह से घर से लापता थी। गायत्री के चचेरे भाई रामराज ने फतुहा थाने में 17 तारीख को ही फतुहा थाने में मामला दर्ज कराया था। साथ ही इस बात का भी उल्लेख किया था कि गायत्री के बैग से एक मोबाइल नंबर मिला जो लगाने के बाद से रिंग होने के बाद बंद आ रहा है। यह नंबर श्रीकांत का है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
युवती का शव बरमाद होने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही परिजनों का सीधा सीधा आरोप है कि फतुहा पुलिस अगर सजग रहती और समय रहते मोबाइल नंबर के आधार पर उसका पता लगाती तो गायत्री की जान बचा सकती थी। साथ ही उनका आरोप है कि युवती की लाश मिलते ही पुलिस ने कैसे आनन फानन में आरोपी श्रीकांत को ढूढ कर धर दबोचा है ? जबकि गायत्री के परिजन 17 तारीख से ही लगातार फतुहा पुलिस से मनुहार करते रहे थे की नंबर का पता लगाकर आरोपी को पकडे लेकिन हर बार पुलिस द्वारा उन्हें ढूढ रहे है का जवाब देकर टरकाया जाता रहा।
वही परिजनों द्वारा उठाया जा रहा सवाल भी सही जान पड़ता है क्योंकि रविवार को युवती की लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। सुचना पर पहुची पुलिस ने मामला बिगड़ता देख श्रीकांत नामक नामजद आरोपी को फ़ौरन ही पकड़ लिया जबकि पूर्व में पुलिस ढूढ रहे है का जवाब देती आ रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद से जहा मकतूल के परिजनों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। वही ग्रमीणों का भी कहना है पुलिस की लापरवाही जी वजह गायत्री की हत्या हुई है।
वही घटना के बाबत वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ़्तार श्रीकांत को पुलिस ने कल ही गिरफ्तार कर लिया था। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि युवती की मौत कब हुई। अगर पुलिस की तरफ से लापरवाही की बात सामने आएगी तो निश्चित रूप से कार्रवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें