7 अप्रैल 2017

बोले सूमो 750 करोड़ का मॉल बना रहा है लालू परिवार

पटना Live डेस्क। सूबे की सियासत में 90 लाख के मिट्टी घोटाले से लालू परिवार पर तोहमत लागते हुए अब सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पटना में जो 750 करोड़ रुपए का मॉल बन रहा है। उस जमीन पर मालिकाना हक लालू यादव की फैमिली का है और इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है। मतलब साफ है खोदा 90 लाख की मिट्टी निकला 750 करोड़ का मॉल।
                      विदित हो कि सुशील मोदी ने ही पिछले दिनों लालू के बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव पर इस अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल से निकली मिट्टी 90 लाख रुपए में वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था। नीतीश सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।
                            वही शुक्रवार को सूमो ने लालू पर आरोप लगाया है कि 2005 में रेल मंत्री रहते हुए डिलाइट प्राइवेट मार्केटिंग लिमिटेड के नाम से दो एकड़ जमीन सगुना मोड़ पर रजिस्ट्री करवा ली। 12 नवंबर 2016 को लालू-राबड़ी के नाम पर Lara प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया। इस नयी कंपनी में 14 फरवरी 2017 से राबड़ी देवी,तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव डायरेक्टर हो गए। उसके बाद इस पूरी कंपनी पर लालू परिवार का नियंत्रण हो गया। सुशील मोदी ने कहा कि अब उन्हें बताना चाहिए कि किसकी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल 500 करोड़ की कीमत से बन रहा है। लालू परिवार ने चुनावी हलफनामे में इस सम्पति के बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं किया है।

2 टिप्‍पणियां: