पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से 10 मार्च से रहस्मय तरीके से लापता हुए सीए की तैयारी कर रहे छात्र कृष्णा के बाबत पुलिस के हाथ अब भी खाली है। पटना Live ने खुलासा किया था कि राजधानी से एक छात्र लापता है।
राजधानी पटना में रहकर सीए की तैयारी कर रहा एक युवक होली के एक दिन पहले यानी 10 मार्च से ही रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। इस बाबत लड़के के पिता और भाई ने सोमवार यानी 27 तारीख को गांधी मैदान थाने में इस बात की लिखित जानकारी देते हुए पुलिस से युवक को तलाशने की गुहार लगाई। अपने लिखित आवेदन में पिता ने ऑनर किलिग की आशंका जताई है। वही मामले के बाबत थाना अध्यक्ष गांधी मैदान ने बताया था कि अभी किसी भी नतीजे पर पहुचा जल्दबाज़ी होगी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। युवक के मोबाइल नंबर 7250822208 का डीटेल्स निकाला जा रहा है।
इस बात को लगभग 11 दिन गुजर चुके है। गांधी मैदान थाना प्रभारी प्रियरंजन कृष्णा के बारे में जानकारी जुटाये जाने की बात कह रहे है साथ ही उसके दोस्तों से पूछताछ की प्रक्रिया अपनाने की भी बात कुबूलते है। फिर कृष्णा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स भी निकालने की ताकीद करते है। पर सवाल अब भी वही है आखिर कहा है कृष्णा ?
विदित हो कि सहरसा के कटैया निवासी कृष्णा जायसवाल तीन साल पहले सीए की तैयारी करने के लिए पटना आया था। वह गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अरहरा में किराये के मकान में अपने दोस्तों के साथ रहता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि होली के पूर्व वह दस मार्च को अपने दोस्तों को यह बोलकर निकला था कि वह अपने किसी दोस्त के घर होली मनाने जा रहा है। इसके बाद वह न तो घर लौट और न ही पटना अपने कमरे पर। लापता होने से पहले युवक ने अपने दोस्तों से एक दोस्त के घर जाने की बात कही थी।साथ ही बताया था कि वो दोस्त के घर होली मनाकर तीन चार दिन बाद पटना लौटेगा।यह जानकारी देकर वह निकला पर युवक आज तक न तो अपने सहरसा स्थित घर ही पहुचा ना ही वह पटना स्थित अपने कमरे पर ही लौटा है। तब से अब तक लापता का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ आ रहा है।
वही कृष्णा के अचानक लापता होने के बाद परिजनों द्वारा तमाम तरह से खोजबीन की गईं पर नतीजा सिफर ही रहा।लापता कृष्णा के बाबत कुछ भी पता नहीं चला। वही कृष्णा के पिता शिव नारायण जयसवाल को उसके एक दोंस्त ने बताया है कि वह देर रात तक किसी लड़की से बतियाता रहता था।तमाम बातों की जानकारी होने के बाद अनहोनी की आशंका के तहत पिता ने अपने बड़े बेटे श्रीराम जो इंजीनियर है के साथ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया।
7 अप्रैल 2017
10 मार्च से लापता छात्र का अब तक नही मिला पटना पुलिस को कोई सुराग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें