28 मार्च 2017

रंजन सिंह के शूटरों का भी हुआ था स्केच जारी अब नीरज सिंह के शूटरों का भी हुआ स्केच जारी

पटना Live डेस्क। कोल नगरी धनबाद में हुए इस वर्ष में अबतक हुए दो हत्याकांड में ग़ज़ब की समानताएं है।
एसआईटी ने नीरज सिंह हत्याकांड में शूटरों का स्केच जारी किया है। वही 29 जनवरी को मौत की नींद सुला दिए गए रंजय सिंह की हत्या करने वाले दो शूटरों का भी पुलिस ने स्केच जारी किया था। लेकिन आज तक उन शूटरों की न तो शिनाख्त हो पाई न ही उनकी गिरफ्तारी ही धनबाद पुलिस द्वारा की जा सकी है।
                      पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और झरिया विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या में कई समानताएं हैं।दोनों की हत्या शाम में ही हुई। रंजय सिंह की हत्या नीरज सिंह के घर रघुकुल के करीब चाणक्य नगर में 29 जनवरी 2017 को हुई थी।उसकी भी हत्या के बाद हमलावर गोविंदपुर की तरफ भागे थे। जबकि पूर्व उपमेयर नीरज सिंह की हत्या भी शाम में कुंती निवास के समीप हुई। इस कांड के बाद भी हमलावर बाइक से ही गोविंदपुर की तरफ भागे। दोनों ही घटना में घटनास्थल के समीप भारी भीड़ थी।लेकिन, दोनों ही मामले में कोई भी प्रत्यक्षदर्शी सामने आ कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
                                 सनद रहे की नीरज सिंह की हत्या में 4 शूटर शामिल थे लेकिन एसआईटी द्वारा महज 3 शूटरों का स्केच घटना के महज 36 घंटे बाद ही बनवा लिया गया था।लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद जब कोई सफलता नहीं मिली तो सोमवार को एसआईटी ने जनसहयोग खातिर संदिग्ध आरोपियों की तस्वीर मीडिया में जारी कर दी। लेकिन जैसा की रंजन सिंह हत्याकांड में हुआ वैसे ही हालात नीरज सिंह हत्याकांड में भी बनते जा रहे है यानी कोई भी चश्मदीद शूटरों के खिलाफ किसी भी तरह की सुरागकशी करने को तैयार नहीं है। नीरज सिंह की हत्या को 8 दिन बीत चुके है पर महज छापेमारी और पूछताछ के अलावे एसआईटी के पास कुछ भी पुख्ता नहीं है।
                            नीरज सिंह की हत्या के पल घण्टे फिर दिन में तब्दील हो चुके है दिनों की फेरहस्ति सप्ताह में बदला चुकी है पर नतीजा अब तक सिफ़र है।हालात और अनुसांधन की रफ्तार इस मामले का भी रंजन सिंह हत्याकांड के माफिक हश्र होने की मुनादी कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें