3 मार्च 2017

ब्रेकिंग - सिवान, बक्सर और सुपौल के जजों ने दिया इस्तीफा

पटना Live डेस्क। बिहार के तीन ज़ज़ो ने दिया इस्तीफा। बिहार सरकार ने सशर्त के साथ तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। त्यागपत्र देने वाले में सिवान की न्याययिक दंडाधिकारी सुश्री नासेह वसीम  सुपौल के एसडीजेएम अनूप कुमार पांडेय और बक्सर के प्रयाग दत्त शुक्ल के नाम शामिल है।
                          मिली जानकारी के अनुसार तीनो जज को कहीं अन्य बेहतर सुविधाओं वाली नौकरों मिल गई है।अतः तीनो ने बिहार सरकार को अपना इस्तीफा सौप दिया है।वही तीनों से सरकारी खर्च और सैलरी के रूप में मिली रकम वापस करने के शर्त पर सरकार तीनो का इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें