31 मार्च 2017

जियो प्राइम मेंबरशिप डेडलाइन 15 अप्रैल तक बढ़ी, 303 रु. में 3 महीने सबकुछ फ्री

पटना Live डेस्क। जियो ने अपने यूजर्स को एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को प्राइम सर्विस के सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिन की और मोहलत दी है।इससे पहले यह स्कीम 31 मार्च तक ही थी,जिसको अब कंपनी ने बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है यानी जियो के प्राइम सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन अभी 15 दिन तक जारी रहेगा। देश में 4जी लॉन्च के ऐलान के साथ ही रिलायंस जियो टेलीकॉम का नया किंग बना गया था।अपने प्राइम मेंबरशिप ऑफर के साथ जियो ने अब तक 7.2 करोड़ प्राइम मेंबर्स जोड़े है। जियो प्राइम मेंबरशिप को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। शानदार रिस्पॉन्स के चलते जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम को 15 अप्रैल तक बढ़ाया गया है प्राइम मेंबर पर टैरिफ प्लान जुलाई से लागू होगें।
                       रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्राइम के डाटा प्लान सबसे बेहतर बताते हुए कहा कि प्राइम मेंबर को हमेशा बेहतर सुविधा मिलेगी और जियो अपने प्राइम मेंबर्स को ज्यादा सुविधा देंगे। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि 15 अप्रैल तक रीचार्ज नहीं करने पर सर्विस खत्म हो जाएगी।
                            जियो ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए 'जियो समर सरप्राइज' स्कीम का एनाउंसमेंट भी किया। जियो प्राइम मेंबर्स अगर 15 अप्रैल से पहले 303 रुपए (या इससे ज़्यादा का प्लान) का रीचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 3 महीने तक फ्री इंटरनेट सर्विसेज दी जाएंगीं। कॉम्पिलमेंट्री सर्विसेज ख़त्म होने के बाद जुलाई से उन्हें रीचार्ज करवाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें