पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में देशी विदेशी शराब के खिलाफ मुहिम लगतार जारी है। एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में पटना पुलिस पूरी सख़्ती के साथ मुहीम को सफल बनाने खातिर लगातार चार पहिया वाहन चेकिंग समेत दोपहिया वाहनों को लगतार चेक कर रही है। हर दिन की भांति सोमवार की शाम को भी थानाध्यक्ष बेउर धीरेंद्र पांडेय बेउर मोड़ पर पुलिस कर्मियों संग वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो लोगो को तलाशी खातिर रोका तो पहले तो वाहन चला रहे युवक ने बताया कि वो भी पुलिस विभाग से ही जुड़ा हुआ और रौब ग़ालिब करने लगा। युवक की स्कूटी पर पुलिस पट्टी पर नंबर भी लिखा था। लेकिन एसएसपी के सख़्त निर्देशों का पालन करते हुए बेउर थानाअध्यक्ष वाहन की तलाशी के सीवा कुछ भी सुनने को तैयार नही हुए।
दो पहिया वाहन पर सवार की तमाम दलीलों के बावजूद पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो फिर माज़रा समझ में आया जब उनके कब्जे से देशी शराब के 3 थैलिया बरमाद हुए। फिर क्या था पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाने पंहुचा दिया। थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रमेश कुमार बताया साथ ही इस बात को भी स्वीकार किया कि स्कूटी उसके पत्नी की है जो बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर है। वही वो स्वयं हाई कोर्ट में बतौर कंप्यूटर ऑपरेट कार्यरत है। वही साथ पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश मिस्त्री बताया। गिरफ्तार दोनो को नई आबकारी कानून के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें