पटना Live डेस्क। मोतिहारी में अपराधियों ने एक 47 की धमक से सब को दहशतज़दा कर रखा है। पिछले साल की बात करते तो कई घटनों में जहाँ एके47 का खुल कर प्रयोग कीट वही 2017 की शुरुआती महीने में भी एक बार फिर एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर खून की होली खेली है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के पकड़ीदयाल में बाइक सवार अपराधियों ने एके 47 से फायरिंग कर 4 लोगो को घायल कर दिया है। ताबड़तोड़ फायरिंग कर चारा लोगो को घायल कर अपराधियों ने पर्चा भी फेका और फरार हो गए।
इस खरेजी का टारगेट रहा पकड़ीदयाल के चर्चित व्यवसाई का जायसवाल ट्रेडर्स। घटना के वक्त पकड़ीदयाल के नगरपंचायत के उपाध्यक्ष भी जायसवाल ट्रेडर्स में मौजूद थे उनको भी गोली लगी है।चारो घायलों को एके 47 की गोली लगने के बाद गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। वही मिली सुचना के मुताबिक एक की मौत हो गई है।
18 जनवरी 2017
मोतिहारा में एक47 से अंधंधुन्ध फायरिंग 3 घायल, एक की मौत ,मोतिहारी रेफर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें