7 नवंबर 2019

शेर

पटना कितना महफूज है सिर्फ लिखता रहा हूँ। आज बेहद करीब से अनुभव भी कर लिया। हर साल की तरह छठ पर्व में सपरिवार गाँव गया था। अचानक तेज बुखार की वजह से वापसी में देर हुई। आज सुबह पड़ोसियों का फोन गया आपके घर में चोरी हुई है। उसी स्थिति में ढहते ढिमलाते वापस आया। आप भी देखिए किस बेदर्दी से चोरों ने घर को खंगाला है। गरीब पत्रकार के घर में क्या मिले? सभी गहने तो मथूट गोल्ड बैंक में गिरवी पड़े हैं। मथूट ने 10 ग्राम का सिलवर गोल्ड चेन लेने से इंकार कर दिया था, ससुराल की यादाश्त 20 ग्राम का एक सोने का बिस्कुट था, 2 पुराने पायल, एक सोने की अंगुठी घर में थे। बाल- बच्चेदार हूँ बुरे वक्त के लिए हमेशा नगद दस हजार रखता था। बिना दूध का चाय पी लेता लेकिन उसमें हाथ नहीं लगाता। मोबाइल भी 4 दिन पहले खराब हो गया था सैमसन ने मदरबोर्ड बदलने का 3200 रुपया माँगा तो उसे वापस लाकर बैग में रख दिया था। बिंग मैजिक गंगा के लिए सीरियल लिख रहा था उनसे मिले पैसे से टीवी खरीदा बेशर्म उसे भी दिवार से उखाड ले गये। जाते-जाते पड़ोसी के सीसीटीवी में अपनी मनोहारी सुरत जरुर छोड़ गये हैं। अब बाकी का काम दीघा थाना का है। देखना है वो किस हद तक इस गरीब पत्रकार को राहत पहुँचा रहें हैं। थाने ने आवेदक ले लिया है आदेश दिया है समान व्यवस्थित कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें