10 अप्रैल 2017

डाक पार्सल कन्टेनर से निकली 310 पेटी शराब, ड्राइवर खलासी गिरफ्तार

पटना Live डेस्क। सूबे में जारी पूर्ण शराबबंदी को धता बताते हुए मोटे मुनाफ़े खातिर शराब तस्कर शराब की तस्करी के कई नए- नए तरीके ईजाद कर रहे है। ओस कड़ी में  अब हरियाणा नंबर के डाक -पार्सल कन्टेनरो में शराब की बड़ी खेप बिहार में खपाने का प्रयास कर रही है। हाजीपुर में दस दिनों के अंदर तीसरे ऐसे कंटेनर को पकड़ा गया है। जिस पर लिखा तो होता है डाक पार्सल। लेकिन इस कंटेनर में लाखो रुपये के शराब रहती है। वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पासवान चौक के नजदीक पुलिस ने एक ऐसे ही कंटेनर को पकड़ा है। जिसमे लगभग 50 लाख रुपये मूल्य के कीमत की शराब बताई जा रही है।वही कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।उनसे पूछताछ की जा रही है। ड्राइवर और खलासी अपने आप को सगा भाई बता रहे है और हरियाणा के ही रहने वाले है। लेकिन पुलिस पूछताछ के बाद पुरे रैकेट के पर्दाफास की बात बोल रही है। बहरहाल जिले के अलग -अलग हिस्सों में ऐसे कंटेनर बरामद किये जा चुके है।जिन पर लिखा तो होता है डाक पार्सल, लेकिन उसमे लाखो रुपये मूल्य की शराब होती है।महुआ थाना , वैशाली थाना में पूर्व में ऐसे कंटेनर जप्त किये जा चुके है जो हरियाणा नंबर के होते है।पुलिस को गच्चा देने के लिए तस्कर बार -बार तस्करी के नए नए फार्मूले ईजाद कर रहे है।बार बार गिरफ्तारी और शराब बरामद होने के बावजूद भी तस्कर लगातार शराब तस्करी में लगे हुए है।ऐसे में बिहार पुलिस को और बेहतर तरीके से इनके पुरे नेटवर्क को तोड़ने की जरुरत है। मोटा मुनाफा इन तस्करो को ताकत देता है। वही पुलिस की सरदर्द भी बढ़ता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें